मॉनसून का दौर उत्तराखंड में अभी रहेगा जारी, देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट
- मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की भी संभावना है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है। बारिश पर अलर्ट चार जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की भी संभावना है। उधर, देहरादून में तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
हाईवे पर बोल्डर आने से ट्रैफिक बाधित
त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी-सिजला के बीच बड़ा बोल्डर आ गया। इससे रोड पर भारी वाहनों के लिए आवागमन ठप हो गया। करीब दो घंटे बाद लोनिवि ने बोल्डर को हटाकर यातायात सुचारु किया।
उधर, सोमवार को जौनसार बावर के अधिकांश मार्ग खुले रहे। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह नौ बजे बड़ा बोल्डर आ गया। इससे यहां बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।
सड़क के दोनों और बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। सूचना पर अधिशासी अभियंता एनएच डिविजन डोईवाला नवनीत पांडेय के निर्देश पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन मौके पर भेजी और बोल्डर तोड़ कर सड़क से हटाया।
करीब दो घंटे तक सड़क बड़े वाहनों के लिए बाधित रही। स्थानीय मेट सहज राम नौटियाल ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत सड़क खोल कर यातायात बहाल किया गया। उधर, जौनसार-बावर के अधिकांश मार्गों पर सोमवार को यातायात सुचारु रहा। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। लोनिवि के ईई नवनीत पांडेय ने बताया कि अधिकतर सड़कें खुल गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।