नेताओं की सिफारिश पर आर्दश आचार संहिता का अड़ंगा, चुनाव की खातिर चुका रहे लाखों का बकाया
- अफसर स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि फिलहाल आचार संहिता के चलते नए विकास कार्यों पर रोक रहेगी। जहां बहुत जरूरी होगा, वहां नगर निगम अपने स्तर से काम करवाएगा।

देहरादून नगर निगम के कई निवर्तमान और पूर्व पार्षद निकाय चुनाव के ऐलान के बाद सक्रिय हो चुके हैं। वे अपने वार्डों में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने समेत तमाम विकास कार्यों के लिए अफसरों को फोन करके सिफारिश कर रहे हैं। लेकिन, अफसर स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि फिलहाल आचार संहिता के चलते नए विकास कार्यों पर रोक रहेगी। जहां बहुत जरूरी होगा, वहां नगर निगम अपने स्तर से काम करवाएगा।
दून नगर निगम के स्तर से समस्त वार्डों में 25-25 लाख रुपये से विकास कार्य करवाए जाने थे, जिसमें सड़क, नाली और पुश्तों समेत कई काम प्रस्तावित थे। लेकिन, लोक निर्माण अनुभाग से टेंडर जारी नहीं हो पाया। बजट की कमी के चलते अफसरों ने इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
अब नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे निवर्तमान और पूर्व पार्षदों समेत तमाम जनप्रतिनिधि नगर निगम के अफसरों को फोन घुमा रहे हैं। इधर, नगर आयुक्त नमामि बंसल ने समस्त अनुभागों को निर्देश दिए हैं कि शासन और चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। जनता की परेशानी से जुड़ा कोई काम होगा तो नगर निगम अपने स्तर से करवाएगा।
नए वार्डसे लड़ने को जेब करनी पड़ रही है ढीली
नगर निगम के नए वार्डों से चुनाव लड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। पूर्व में कॉमर्शियल हाउस टैक्स जमा करने को लेकर असमंजस की स्थिति के चलते अधिकतर ने टैक्स जमा नहीं किया। अब चुनाव लड़ने से पहले एकमुश्त टैक्स की बकाया राशि जमा करनी पड़ रही है।
चुनाव की खातिर चुका रहे लाखों का बकाया टैक्स
देहरादून नगर निगम के कर अनुभाग में बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जनप्रतिनिधि हाउस टैक्स जमा करवाने पहुंच रहे हैं। नो-ड्यूज लेने के लिए नेता चार से पांच लाख रुपये तक का बकाया हाउस टैक्स एकमुश्त जमा करवा रहे हैं। इससे नगर निगम को बीते कुछ दिनों से पचास लाख रुपये के करीब आय हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।