Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Midnight Chaos at AIIMS Doctors Clash with Kicks and Blows Sharp Weapons Used
AIIMS में आधी रात बवाल, डॉक्टरों के बीच चले लात-घूसे; धारदार हथियारों से हमला

AIIMS में आधी रात बवाल, डॉक्टरों के बीच चले लात-घूसे; धारदार हथियारों से हमला

संक्षेप: ऋषिकेश एम्स में आधी रात कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया। डॉक्टर एक-दूसरे पर लात-घूसों के साथ भिड़ गए। जमकर हाथापाई हुई और धारदार हथियारों से हमला भी हुआ।

Tue, 14 Oct 2025 12:41 PMGaurav Kala ऋषिकेश, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में पांच दिवसीय ‘पाइरेक्सिया’ कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच देर रात पीजी डॉक्टर आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान धारदार हथियार भी चले, जिसमें दो लोग चोटिल हो गए। विवाद बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। दोनों घायलों को एम्स में ही भर्ती किया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विवाद क्या है?

एम्स में रविवार को पांच दिवसीय पाइरेक्सिया कार्यक्रम का समापन था, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान एम्स और जौलीग्रांट के एक निजी मेडिकल इंस्टीट्यूट के पीजी डॉक्टर आपस में भिड़ गए। शुरुआत में कहासुनी हुई, लेकिन बाद में हाथापाई और लात-घूसे तक चल गए। इसी बीच किसी ने धारदार हथियार चला दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:शर्मनाकः नवजात के शव को जानवरों ने नोंचा, कूड़े में पॉलिथीन से लिपटा मिला मासूम

विवाद बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तो झगड़ा कर रहे छात्र इधर-उधर हो गए। दोनों घायलों को एम्स में ही भर्ती कराया गया। आरोप ये भी हैं कि रात को दस बजे के बाद भी डीजे बजाया गया।

एम्स प्रशासन गंभीर

एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं। अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। एम्स की कार्यकारी निदेशक को भी इससे अवगत कराया गया है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह छात्रों का आयोजन था, जिसमें विवाद की जानकारी मिली है। एम्स प्रशासन इस पर पूरी तरह से गंभीर है। दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।