Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़masjid illegal construction demolished at laksar tehsil area in uttarakhand

उत्तराखंड के लक्सर में मस्जिद में हो रहा अवैध निर्माण ढहाया, हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर ऐक्शन

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक मस्जिद में किए जा रहे कथित अवैध निर्माण को प्रशासन ने गुरुवार को ढहा दिया। हिंदू जागरण मंच ने लक्सर के उपजिलाधिकारी को शिकायत इसकी दी थी।

Praveen Sharma हरिद्वार। भाषाFri, 20 Sep 2024 04:04 AM
share Share

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक मस्जिद में किए जा रहे कथित अवैध निर्माण को प्रशासन ने गुरुवार को ढहा दिया। लक्सर के तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ले में बनी इस मस्जिद में खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है।

लंबे समय से विवादित इस मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने धरना प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर प्रशासन ने निर्माणकर्ताओं से मस्जिद में अवैध निर्माण रोकने को कहा, लेकिन इसके बाद भी जब निर्माण बदस्तूर जारी रहा तो प्रशासन मे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसे ध्वस्त कर दिया।

मौके पर लोगों ने निर्माण हटाने का विरोध किया, मगर मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने अवैध निर्माण हटा दिया। 

तहसीलदार चौहान ने बताया कि इस संबंध में हिंदू जागरण मंच ने लक्सर के उपजिलाधिकारी को शिकायत दी थी और उनके आदेश पर हुई जांच में निर्माण कार्य को गलत पाया गया। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर संबंधित पक्ष से निर्माण कार्य रोकने को कहा गया था, लेकिन जब काम नहीं रुका तो उसे मौके पर जाकर हटाना पड़ा।

चौहान ने बताया कि निर्माणकर्ता अपने पास निर्माण कार्य की अनुमति की बात कहते रहे, लेकिन मौके पर वे ऐसे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि निर्माण पक्ष को अनुमति के दस्तावेज के साथ उपजिलाधिकारी के यहां पेश होने को कहा गया है।

हिंदू जागरण मंच की लक्सर इकाई के अध्यक्ष जोत सिंह पुंडीर ने बताया कि कुछ वर्षों पहले रेलवे की जमीन पर एक समुदाय ने अवैध निर्माण किया था, जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से अवैध निर्माण हटने के बाद उन्होंने लक्सरी मोहल्ले में अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें