Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Married woman illicit relations with neighbor secret revealed murdered boyfriend with her husband threw body

शादीशुदा महिला का पड़ोसी के साथ थे अवैध संबंध, राज खुलने पर पति संग ब्वॉयफ्रेंड का मर्डर कर शव फेंका

  • आरोप है कि महिला ने अपने पति और उसके साथ मिलकर युवक को खौफनाक मौत दी। मर्डर करने के बाद शव को बोरे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले के रुड़की में सामने आया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, मंगलौर, हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 03:06 PM
share Share

एक शादीशुदा महिला ने अपने एक लड़के के साथ दोस्ती कर उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया। कई दिनों तक दोनों का लव अफेयर सही चलता रहा। पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में जब पति को पता चला तो दोनों के बीच सुलह हो गई। लड़के को रास्ते से हटाने के लिए पति-पत्नी ने खूनी चाल चली। 

आरोप है कि महिला ने अपने पति और उसके साथ मिलकर युवक को खौफनाक मौत दी। मर्डर करने के बाद शव को बोरे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले के रुड़की में सामने आया है।

करीब बीस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक के पिता ने एक शादीशुदा महिला समेत तीन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने विवाहिता समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और चप्पल बरामद की है। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस की ओर से शव की तलाश जारी है।

मोहल्ला मलकपुरा निवासी मुस्तकीम ने तहरीर देकर बताया था कि 22 अगस्त 2024 को 24 वर्षीय शादाब संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। 

लापता युवक के पिता ने विवाहिता समेत तीन आरोपियों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने बताया कि शादाब 22 अगस्त को मरजीना पत्नी आफताब निवासी तेलीवाला रुड़की से मिलने के लिए गया था, जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। 

पीड़ित ने महिला व उसके पति व एक अन्य पर अपने पुत्र की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद महिला मरजीना, आफताब व सावेज के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कर मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने घटना में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि युवक का गिरफ्तार शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था। युवक के प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के पति को होने पर उन्होंने युवक की हत्या का प्लान बनाया। महिला ने अपने पति व देवर के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल व चप्पल बरामद की है। तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस गंगनहर से युवक के शव की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धमेंद्र राठी, रफत अली, नवीन नेगी, गजपाल राम, मनोज वर्मा और पप्पू कश्यप शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें