मानव कल्याण आश्रम में घुसा गुलदार, वन विभाग की टीम तैनात
- पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। मानव कल्याण आश्रम जगतगुरू आश्रम के सामने स्थित है। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वार, लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:34 AM

हरिद्वार के कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में सुबह सवेरे गुलदार घुसने से हड़कंप गया।आश्रम के साधकों ने सूझबूझ दिखाते हुए गुलदार को आश्रम में ही कर दिया बंद। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। मानव कल्याण आश्रम जगतगुरू आश्रम के सामने स्थित है। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी चल रही। सूत्रों के अनुसार गुलदार को एक कमरे में बंद किया गया है। आश्रम के गेट के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।