ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में बेची जा रही मिलावटी शराब

कोटद्वार में बेची जा रही मिलावटी शराब

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब के अधिकृत विक्रेताओं पर मिलावटी शराब को बेचने का आरोप लगाते हुए सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग...

कोटद्वार में बेची जा रही मिलावटी शराब
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 27 Aug 2019 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब के अधिकृत विक्रेताओं पर मिलावटी शराब को बेचने का आरोप लगाते हुए सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार को तहसील परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए ज्ञापन प्रेषित करते हुए वक्ताओं ने कहा कोटद्वार क्षेत्र में आवंटित शराब के दोनों ठेकों में धड़ल्ले से मिलावटी व ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है, लेकिन अबकारी विभाग मौन बना बैठा है। कहा कि इस बारे में विभाग को कई बार मौखिक व लिखित अवगत करा चुका है लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शराब के ठेकों पर कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाता है। क्षेत्र में मिलावटी व ओवर रेट पर शराब बेचने वालों पर विभाग कोई भी कार्रवाई करने से बच रहा है। जिससे यह साबित होता है कि विभाग शराब की दुकानों द्वारा बरती जा रही अनियमितता के प्रति गंभीर नहीं है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रवेश रावत, नईम अहमद, विपिन डोबरियाल, अनिल नेगी, सोहित सिंह नेगी, दीपक, संजीव क्षेत्री, अनुज भट्ट, विकास कुमार, पवन सिंह, तुषार सैनी, अमित नेगी, जावेद अली, हिमांशु बहुखंड़ी, हेमचन्द्र पंवार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें