ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारहवन यज्ञ के साथ योग शिविर संपन्न

हवन यज्ञ के साथ योग शिविर संपन्न

पतजंलि योग पीठ के तत्वाधान में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज की भाग-दौड़ भरी दिनचर्या में सब पाना बहुत कुछ कठिन होता जा रहा है। ऐसे में एक घंटे का योगाभ्यास न केवल हमें स्वस्थ तन-मन...

हवन यज्ञ के साथ योग शिविर संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 08 Dec 2018 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पतजंलि योग पीठ के तत्वाधान में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज की भाग-दौड़ भरी दिनचर्या में सब पाना बहुत कुछ कठिन होता जा रहा है। ऐसे में एक घंटे का योगाभ्यास न केवल हमें स्वस्थ तन-मन प्रदान करता है, बल्कि सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण व्यक्तित्व भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मोटापा ही बीमारियों का घर है। असमय और अनियमित खान-पान ही मोटापे का मुख्य कारण है। यदि लोग नियमित रूप से सुबह जल्दी उठ कर अपना कुछ समय योग साधना को दें तो अधिकतर बीमारियां पैदा होने से पहले ही खत्म हो जाएगी।सनेह क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर में आयोजित पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर योग प्रचारिका रेखा नेगी ने साधकों को सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग, मर्कटासन, भुजंगासन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, अग्निसार, भ्रामरी तथा क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। शिविर में सभी साधकों को योग प्रशिक्षिका द्वारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सिंहासन व मन को प्रसन्न और आनंदित करने वाला हास्यासन भी कराया। योग प्रचारिका रेखा नेगी ने कहा कि दिनभर की भागदौड़ में से कुछ समय योग के लिए निकालना बेहद जरूरी है। इस मौके पर रचना भट्ट, भागवन्ती देवी, सरिता, शांति, पुष्पा, संगीता, मीना भट्ट, रितु भट्ट सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें