समस्याओं से अवगत कराया
उत्तराखंड वन विकास निगम के गढ़वाल क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह से कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रबंधक ने सभी मांगों पर सहमति जताई और समाधान का भरोसा दिया।...
उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संघ गढ़वाल क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल शेर सिंह से वार्ता की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने संगठन की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए उनके समाधान करने का भरोसा दिलाया। वार्ता के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजमोहन कन्याल और क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र चौहान ने उन्हें 17 सूत्री मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कर्णप्रयाग लौंगिग प्रभाग में छपान कार्य करवाने और जड़ी बूटी को भी बढ़ावा देने, पौड़ी लौंगिंग प्रभाग में विकास कार्य व छपान का कार्य करवाने के लिए वनाधिकारियों से संपर्क करने, छंटनीशुदा कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने, फायर वाचरों का वर्ष 2023-24 का वेतन शीघ्र देने, हरिद्वार कार्यालय में सुरक्षा के लिए प्राथमिकता से तारबाड़ का कार्य करवाने, कोटावली नदी में चुगान कार्य शीघ्र शुरू करवाने, संविदा और आउट सोर्स कार्मिकों को उपनल के माध्यम से रखने आदि मांगों से क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराया।
क्षेत्रीय प्रबंधक से वार्ता करने वाले प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अनीता रावत, नेहा बड़थ्वाल, राजवीर चौधरी, रविंद्र सिंह नेगी, राहुल वेदवाल, जयपाल सिंह और महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।