ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारशहीद सुधाकर डबराल को श्रद्धांजलि दी

शहीद सुधाकर डबराल को श्रद्धांजलि दी

पूर्वोत्तर भारत के असम में सीमा सड़क संगठन के पायनियर पद पर तैनात कोटद्वार तहसील की पट्टी अमजेर वल्ला के ग्राम गुम के निवासी सुधाकर डबराल का पार्थिव...

शहीद सुधाकर डबराल को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 05 Aug 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर भारत के असम में सीमा सड़क संगठन के पायनियर पद पर तैनात कोटद्वार तहसील की पट्टी अमजेर वल्ला के ग्राम गुम के निवासी सुधाकर डबराल का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक आवास पहुंचा। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही आसपास के गांवों के लोग पहुंचे।

बता दें कि दो अगस्त को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए थे। जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के विमान से पैतृक गांव गुम लाया गया। जहां उनका पार्थिव शरीर देखकर उनके परिजन बिलख पड़े। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद सुधाकर डबराल श्रद्धांजलि दी गई। जनपद पुलिस जवानों द्वारा शोक सलामी दी गई। एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि वीर सैनिकों का बलिदान पूरा देश हमेशा याद रखेगा। पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोग सुधाकर अमर रहे तथा भारत माता की जय नारे लगाते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें