ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारहरिद्वार ने लकड़ी पड़ाव को हराकर जीता फाइनल

हरिद्वार ने लकड़ी पड़ाव को हराकर जीता फाइनल

राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में यूथ क्रिकेट बैटलशिप के सौजन्य एवं केम्स इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से खेले गये अंडर नाइनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन दिवस पर प्रतियोगिता...

हरिद्वार ने लकड़ी पड़ाव को हराकर जीता फाइनल
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 16 Dec 2017 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में यूथ क्रिकेट बैटलशिप के सौजन्य एवं केम्स इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से खेले गये अंडर नाइनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन दिवस पर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लकड़ीपड़ाव और हरिद्वार की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने लकड़ी पड़ाव को नौ विकेट से पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा किया।प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने अपने संबोधन में खेलों को जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि खेलों से शरीरिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास भी होता है। खेल अब युवाओं का भविष्य भी निर्धारित कर रहे है, वर्तमान में कई युवा एवं युवतियां अपनी प्रतिभा के बल पर देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए तथा बैडमिंटन कोर्ट को वुडन कोर्ट बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि स्वीकृत करवायी, जिससे अब बैडमिंटन वुडन कोर्ट बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि वुडन कोर्ट बन जाने से खिलाडियों को बैडमिंटन खेलने में आसानी हो रही है। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों की भी सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से समाज में छिपी प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुरेश असवाल, संजय मित्तल, राकेश मित्तल, महामंत्री अंकुर भंडारी, डा. नंद किशोर जखमोला, शहनाज शम्सी, शंकुतला चैहान, अजय राणा, सुमित रावत मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें