झूलाबस्ती में लड़ाई के मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
कोटद्वार। रविवार को झूलाबस्ती क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने...

रविवार को झूलाबस्ती क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रविवार दोपहर को आमपड़ाव निवासी नदीम का लकड़ीपड़ाव निवासी उर्मिला से अचानक टक्कर हो गई थी। जिससे दो पक्षों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया। जो देखते-देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रवि गौतम उम्र 50 वर्ष निवासी झूलाबस्ती, विश्वास उम्र 19 वर्ष निवासी झूलाबस्ती एवं लक्ष्मण उम्र 18 वर्ष निवासी झूलाबस्ती को सोमवार सुबह मालगोदाम तिराहे से गिरफ्तार किया है। बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आमपड़ाव निवासी मृतक अशरफ को सोमवार को कौड़िया स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया। सुबह से ही मृतक अशरफ के आवास पर पुलिस बल तैनात था। कोतवाल विजय सिंह व बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार भारी फोर्स के साथ असरफ के जनाजे में शरीक हुए। कोटद्वार पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की।
