ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारशिक्षकों ने वेतन कटौती का विरोध किया

शिक्षकों ने वेतन कटौती का विरोध किया

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा पौड़ी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन से मार्च 2021 तक प्रत्येक माह के एक दिन का वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया...

शिक्षकों ने वेतन कटौती का विरोध किया
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 01 Jun 2020 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा पौड़ी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन से मार्च 2021 तक प्रत्येक माह के एक दिन का वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया है। बैठक में जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सभी संवर्गों के शिक्षक व कर्मचारी अपने-अपने स्तर से शासन-प्रशासन व विभागीय आदेशानुसार विभिन्न स्तरों पर इस महामारी की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे हैं। कहा कि शिक्षकों द्वारा पूर्व में स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन जमा कर दिया गया था और अब उनके वेतन में कटौती करना न्यायसंगत नहीं है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है, कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस फैसले के खिलाफ संगठन न्यायालय की शरण में जायेगा। कहा कि सरकार के विधायकों के वेतन से कटौती करने की जहमत नहीं उठा रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में तैनात शिक्षकों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की भी मांग की। बैठक में चंद्रमोहन रावत, संजय धस्माना, विमल रावत, मधुसूधन हिन्दवान, विपुल भंडारी, दीपक सजवाण, जगदीश राठी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें