ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारछात्राओं ने आत्मरक्षा के गुरू सिखाये

छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुरू सिखाये

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ, पौड़ी पुलिस व कोतवाली कोटद्वार के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन...

छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुरू सिखाये
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 04 Jan 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ, पौड़ी पुलिस और कोतवाली कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षण टीम ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने तथा समाज को भी अपने उदाहरण से सीख लेने की प्रेरणा दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीएम शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा संबंधी कार्यशाला समाज के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को सशक्त बनने के लिए इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। समन्वयक डॉ.अमित कुमार जायसवाल ने कार्यशाला की रूपरेखा बताई। इस दौरान पुलिस की आत्मरक्षा टीम ने छात्राओं को गला पकड़, वन हैंड पंच, दो हाथों से झपट्टा मारना, आक्रमण के दौरान स्वयं की सुरक्षा हेतु किक लगाना, अपराधियों या मनचलों द्वारा सामूहिक रूप से आक्रमण करने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करने की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट, सिपाही हेमलता, भुवनेश्वरी, युद्धवीर सिंह चौहान, अरविंद चौहान, दीपेंद्र, डा़ प्रीती रानी, डा़ शोभा रावत, डा़ अजीत सिंह, डा़ हीरा सिंह, डा़ प्रवीण जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें