कोटद्वार में छात्रों ने कक्षाओं की देहरियों में डाले फूल
एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत इंटर कॉलेज इंदिरापुरी में फूलदेई पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने फूलदेई छम्मा देई और गुड़ चना देई...
एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत इंटर कॉलेज इंदिरापुरी में फूलदेई पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने फूलदेई छम्मा देई और गुड़ चना देई पारम्परिक गाना गाकर सभी कक्षाओं की देहरियों में फूल रखे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप थपलियाल ने फूलदेई त्योहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए अपने पारम्परिक त्योहारों को मनाना बेहद जरूरी है। शिक्षक रोशन लाल गौड़ ने कहा कि फूलदेई प्रकृति का ऋतु परिवर्तन का सन्देश देने वाला त्योहार है, इस त्योहार में सभी वृक्षों की टहनियां फूल से लद जाती है। इस त्योहार में प्रकृति दुल्हन जैसी प्रतीत होती है, जो कि खुशहाली का प्रतीक है। इस अवसर पर कैलाश थपलियाल, शुकल सिंह, सुन्दर लाल, दयावंती चौहान, विनीता भट्ट, अरविन्द शाह, रंजना भट्ट, रितिक पांडे मौजूद थे।
