Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsStudents from Kotdwar College Qualify for National Financial Literacy Quiz 2025
श्वेता बेंजवाल और अंकिता नेगी का चयन

श्वेता बेंजवाल और अंकिता नेगी का चयन

संक्षेप: डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की छात्राएं श्वेता बेंजवाल और अंकिता नेगी ने राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2025 में चयनित होकर...

Tue, 29 July 2025 02:44 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वार
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एन.आई.एस.एम.) मुंबई द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन स्तरीय राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2025 में डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की दो छात्राओं श्वेता बेंजवाल व अंकिता नेगी का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने बताया कि एन.आई.एस.एम. द्वारा छात्र-छात्राओं को स्टॉक मार्केट की जानकारी देने हेतु माह सितंबर 2024 में महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमे 107 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इसके बाद कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ ऋचा जैन, आई.क्यू.ए.सी. के संयोजक डॉ प्रवीन जोशी एवं अर्थशात्र के विभाग प्रभारी डॉ भगवत सिंह रावत के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को इस नॉर्थ ज़ोन स्तरीय राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु तैयारी करवाई गई थी, जिसमे स्नातक स्तर पर नंदिनी गुप्ता (बीकॉम) एवं कपिल कुमार (बीएड) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम ए अर्थशात्र की छात्रा श्वेता बेंजवाल व अंकिता नेगी का चयन महाविद्यालय स्तर पर हुआ था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तत्पश्चात 26 एवं 27 जुलाई को एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा श्वेता बेंजवाल व अंकिता नेगी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अंतिम चरण की बाधा पार करते हुए उच्च स्तर हेतु चयनित हुए हैं, अब ये छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। छात्र-छात्राओं की इस उपलबधि पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है।