ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

कोटद्वार में कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

डिग्री कॉलेज कोटद्वार के छात्रों ने विलम्ब शुल्क हटाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने काफी...

कोटद्वार में कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 01 Dec 2018 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कॉलेज कोटद्वार के छात्रों ने विलम्ब शुल्क हटाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने काफी नाराजगी भी जताई।डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर सौरव पाण्डेय ने कहा कि सत्र 2017-18 में जिन भी छात्र-छात्राओं ने ईयर बैक की परीक्षा दी थी। उनका परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा विगत 5 नवम्बर को घोषित किया गया। जबकि इसी दिन परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी। उन्होंने कहा कि पूर्व में छात्रों ने कुलपति से परीक्षा फार्म भरने के लिए बेबसाइट बिना विलम्ब शुल्क के खोलने की मांग की, लेकिन विश्व विद्यालय द्वारा बेबसाइड तो खोल दी गई लेकिन विलम्ब शुल्क नहीं हटाया गया। जिस कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम विश्व विद्यालय की गलती के कारण देर से घोषित किया गया तो इसका खामियाजा छात्र क्यों भुगतें। उन्होंने कहा कि यदि विश्व विद्यालय द्वारा अविलम्ब परीक्षा फॉर्म की वेबसाइट बिना विलम्ब शुल्क के नहीं खोली गई तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में विकास, मुदित, प्रियांशु जखवाल, आशीष केष्टवाल, बॉबी बिष्ट, आलम, अतुल भारती, अभिषेक काला, आकाश, अविनाश नैथानी, मंदीप सिंह, महादेव, राघव, हिमांशु वेदवाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें