ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारहाथियों से सुरक्षा को विशेष टीम का गठन

हाथियों से सुरक्षा को विशेष टीम का गठन

हाथियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज के कर्मचारियों की ओर से आजकल लोगों व राहगीरों को सुरक्षित रहने के लिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं। इसका उद्देश्य मानव और हाथी के बीच...

हाथियों से सुरक्षा को विशेष टीम का गठन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 11 Jul 2018 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हाथियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज के कर्मचारियों की ओर से आजकल लोगों व राहगीरों को सुरक्षित रहने के लिए पंफलेट बांटे जा रहे हैं। इसका उद्देश्य मानव और हाथी के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करना है। उधर, विभाग ने हाथियों से सुरक्षा को विशेष टीम का गठन किया गया है।वन क्षेत्राधिकारी एस पी कंडवाल ने बताया कि आजकल हाथी का मानव बस्ती की ओर अत्यधिक आवागमन हो रहा है। लालपानी, रामड़ी-पुलिंडा व कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हाथी लगातार दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में हाथी खुले में ही रहना पसंद करता है। इसलिए हाथी से सुरक्षा के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जिन स्थलों पर हाथियों का आवागमन अधिक है वहां पर बोर्ड लगाये गये हैं। सिद्धबली मंदिर के आसपास खोह नदी में हाथी पानी पीने के लिए आते हैं और श्रद्धालु भी वहां पर स्नान करते हैं। श्रद्धालु विभिन्न तरीकों से हाथी को परेशान करते हैं। ऐसे स्थलों में कर्मचारी लोगों को समझाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही उप राजिक सतविंदर सिंह के नेतृत्व में हाथियों द्वारा जन धन की सुरक्षा के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है। कहा कि हाथियों द्वारा जन धन को हो रहे नुकसान के लिए जनता को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें