ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसूरत हादसे में मारे गये छात्रों को श्रद्धाजंलि दी

सूरत हादसे में मारे गये छात्रों को श्रद्धाजंलि दी

उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने सूरत में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ...

सूरत हादसे में मारे गये छात्रों को श्रद्धाजंलि दी
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 27 May 2019 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने सूरत में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है।देवी मंदिर स्थित लैंसडौन भवन आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उक्त भवन के अवैध होने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है ऐसे में शासन-प्रशासन अपने गुनाहों से मुकर नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में भी किसी भी भवन को पूर्णता प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है और वहां धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है। आज जो सूरत में हुआ है कल वो कोटद्वार में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को समय से पहले ही इसकी जांच कर लेनी चाहिए कि जिन भवनों के वाद जिला प्राधिकरण में चल रहे हैं वो कैसे व्यवसाय कर रहे हैं। बैठक में महेंद्र बिष्ट, मुजीब नैथानी, आशीष किमोठी, संजय मलासी, सुनील रावत, राजदर्शन, सुरेंद्र भारद्वाज, रविन्द्र ध्यानी, रजनीकांत, चन्द्रगुप्त, ऋषि, सुदीप, अनिल बड़थ्वाल, कमल नयन बलोधी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें