ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसड़क पर बह रहे सीवरेज से लोग परेशान

सड़क पर बह रहे सीवरेज से लोग परेशान

नेशनल हाईवे पर सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। यह पानी पाइपलाइनों के माध्यम से जहां घरों में जा रहा है वहीं इसके आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार दुर्गन्ध...

सड़क पर बह रहे सीवरेज से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 20 Jun 2018 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाईवे पर सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। यह पानी पाइपलाइनों के माध्यम से जहां घरों में जा रहा है वहीं इसके आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार दुर्गन्ध से परेशान हो गये हैं।कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर सरकारी अस्पताल के निकट आये दिन सीवर की लाइन चोक हो जाती है। जिस कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं गर्मियों के दिनों में गंदगी के चलते बीमारियों फैलने की आशंका भी बनी रहती है। मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक यह सीवर सड़कों पर ही बहता रहा है। लेकिन, जिम्मेदार विभाग ने इसको ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठाई। इस नेशनल हाईवे से पैदल चलने वाले लोग मुंह पर कपड़ा रख कर चलते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि सीवर का गंदा पानी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनें के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। गंदे पानी को पीकर जहां लोगों का बीमार होना तय है वहीं तरह-तरह के सांक्रमक रोगों के फैलने के भी पूरे आसार हैं। आसपास के लोग और दुकानदार लम्बे समय से इस सीवर का स्थायी समाधान कराने की मांग जिम्मेदार तंत्र से करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

इनका कहना है..

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है जल्द ही इसको ठीक कराया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें