ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारविज्ञान ड्रामा में राइंका सुखरो ने मारी बाजी

विज्ञान ड्रामा में राइंका सुखरो ने मारी बाजी

राजकीय इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के 24 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न-विभिन्न प्रकार के मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का...

विज्ञान ड्रामा में राइंका सुखरो ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 17 Oct 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के 24 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न-विभिन्न प्रकार के मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ अपर निदेशक प्रदीप रावत, पीटीए अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, राइका कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, उमावि ग्रास्टनगंज के पीटीए अध्यक्ष डबल सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका रेनू नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। निर्णायक मंडल द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राइंका सुखरो ने प्रथम, राइंका कोटडीढांग ने द्वितीय व राबाइंका घमण्डपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में राइंका सुखरो के आकाश प्रथम, राइंका कुम्भीचौड़ की प्राची द्वितीय तथा राउमावि सत्तीचौड़ की कंचन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम प्रोजेक्ट में राइंका कोटद्वार के मनीष व अभिषेक ने प्रथम, राइंका जयदेवपुर सिगड्डी के ललित अधिकारी व पवन जोशी ने द्वितीय तथा अंकुश व अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा प्रभारी रश्मि रावत, गणेश चन्द्र केष्टवाल समेत विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें