ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वाररोटरी क्लब ने पीपीई किट भेंट की

रोटरी क्लब ने पीपीई किट भेंट की

राजकीय बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहे डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रोटरी क्लब द्वारा पीपीई किट, मास्क व छिड़काव करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड भेंट किया...

रोटरी क्लब ने पीपीई किट भेंट की
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 01 May 2020 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहे डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रोटरी क्लब द्वारा पीपीई किट, मास्क व छिड़काव करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड भेंट किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने ने क्लब अध्यक्ष धनेश अग्रवाल के नेतृत्व में बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ़ वी़ सी़ काला को पीपीई किट सहित कोरोना महामारी के बचाव का सामान भेंट किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष धनेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना वरियर्स के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 मास्क, 50 पीपीई किट व 60 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड दिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सक्षम लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की। वहीं डा. वीसी काला ने सराहनीय कार्य के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद चंद्र गुप्ता, अनीत चावला, डीपी सिंह, अशोक अग्रवाल, विजय माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें