रोटरी क्लब ने भी किया पौघरोपण
कोटद्वार। रोटरी क्लब के सदस्यों ने भाबर क्षेत्र के मोटाढ़ाक में पौधारोपण किया गया । इस दौरान अशोका,नीम,चम्पा,जाखड़ व विभिन्न प्रकार के फलदार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 01 Aug 2022 03:50 PM
रोटरी क्लब के सदस्यों ने भाबर क्षेत्र के मोटाढ़ाक में पौधरोपण किया गया । इस दौरान अशोका, नीम,चम्पा, जाखड़ व विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार पौधे लगाये गये ।
मोटाढ़ाक स्थित आशियाना बगीचे में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब से जुड़े सेवा निवृत्त डीएफओ धीरज धर बछुवाण ने किया। उन्होंने पौधरोपण में तकनीकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर विचार रखे। कहा कि पौधे हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं, इसलिए हम सबको पौधरोपण कर इनका संरक्षण भी करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संयोजक अमित अग्रवाल और वाई पी गिलरा सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।