ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारओवरलोड डंपरों से टूट रही हैं सड़कें

ओवरलोड डंपरों से टूट रही हैं सड़कें

नगर निगम के लालपुर व धुव्रपुर क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि खोह नदी से उपखनिज ला रहे ओवर लोड डंपर की आवाजाही से उनकी क्षेत्र की सड़कें टूट रही हैं। इस संबंध में नगर निगम के वार्ड न0 19 की पार्षद...

ओवरलोड डंपरों से टूट रही हैं सड़कें
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 08 May 2020 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के लालपुर व धुव्रपुर क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि खोह नदी से उपखनिज ला रहे ओवर लोड डंपर की आवाजाही से उनकी क्षेत्र की सड़कें टूट रही हैं। इस संबंध में नगर निगम के वार्ड न0 19 की पार्षद लीला कर्णवाल ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि खोह नदी से ओवर लोड डंपर की आवाजाही से लालपुर-घराट मार्ग, बेलाडाट-पदमपुर-देवीरोड मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इन डंपरों के कारण पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश पनप रहा हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड डंपर, ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करके उक्त मार्गों पर ट्रक, डम्परों की आवाजाही पर रोक लगाने, मानकों के आधार पर खनन कराने, खनन में लगे ट्रक व डम्परों की स्पीड नियंत्रित करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें