ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारनिर्माण कार्यों में नहीं होगी बजट की कमी: दिलीप

निर्माण कार्यों में नहीं होगी बजट की कमी: दिलीप

जयहरीखाल ब्लॉक के ढौंटियाल-रामीसेरा में विधायक महंत दलीप रावत द्वारा ढौंटियाल-चपड़ेत-बसड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया गया। उक्त मोटर मार्ग के लिए ग्रामीण 20-25 वर्षों से डामरीकरण की...

निर्माण कार्यों में नहीं होगी बजट की कमी: दिलीप
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 08 Dec 2018 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

ढौंटियाल-चपड़ेत-बसड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास वन अधिनियम के कारण सड़क का डामरीकरण नहीं हो पा रहा थाकोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के ढौंटियाल-रामीसेरा में विधायक महंत दलीप रावत द्वारा ढौंटियाल-चपड़ेत-बसड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया गया। उक्त मोटर मार्ग के लिए ग्रामीण 20-25 वर्षों से डामरीकरण की लगातार मांग कर रहे थे ,लेकिन वन अधिनियम के पेंच फसने के कारण मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पा रहा था। इस मौके पर विधायक दिलीप रावत ने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी,सरकार का पूरा फोकस गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार विकास के कार्य तीव्र गति से धरातल पर नजर आएंगे। इस अवसर पर विधायक दिलीप रावत ने सुकोली-बूचाखाल मिसिंग लिंक व खरका बैंड से मंझोला मिसिंग लिंक को भी मिलाने की घोषणा की। उक्त दोनों मोटर मार्गो से जनता को काफी सुविधा मिलेगी। कर्यक्रम की अध्यक्षता जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने की। इस मौके पर अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, जयहरीखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नेगी ,अशोक जखमोला, सूर्यदेव शाह,सरोज रावत, मंदीप पटवाल,दीपक नेगी, बलवंत सिंह नेगी,रमेश जदली, मनोज नेगी, गोपाल गुसाई, मदनमोहन खंतवाल,चंद्रपाल रावत, नागेंद्र नेगी, महेंद्र नेगी, जगमोहन सिंह, बृजमोहन सिंह, जगदीश घनसेला, केशवानंद जदली, मोहन सिंह नेगी, किरण बौंठियाल आदि मौजूद थे।9फोटो-2- शनिवार को सड़क का शिलान्यास करते क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें