ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभहुआ। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने भाबर के धार्मिक...

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 20 May 2019 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने भाबर के धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्थानीय पार्षद शैलेंद्र शैलेश डबराल और शिव प्रसाद उनियाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. गिरीश उनियाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी । एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने स्वयंसेवियों के सामने अगले सात दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर के दौरान कण्वाश्रम, क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई, लोगों को स्वच्छता और रक्तदान के लिए जागरूक और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता विमला कोटनाला, मीनाक्षी बड़थ्वाल, किरण गौड़, मधुसूधन कुकरेती, प्रकाश गौनियाल, गौरव गौड़, अनूप बड़थ्वाल, मंजू डबराल, जनार्दन बौंठियाल, दीपक गौड़, बृजमोहन रावत मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें