ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपूर्व पीएम राजीव गांधी को पुण्य तिथि पर किया याद

पूर्व पीएम राजीव गांधी को पुण्य तिथि पर किया याद

संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि...

पूर्व पीएम राजीव गांधी को पुण्य तिथि पर किया याद
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 21 May 2022 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बद्रीनाथ स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी देश के उन प्रधानमंत्रियों में शामिल है जिन्होने देश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की। कहा कि उनके कार्यकाल में ही देश में संचार क्रान्ति, पंचायत में महिलाओं को आरक्षण, मतदान की आयु 18 साल व चुनाव लड़ने की आयु 21 साल करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष डा. सी एम खर्कवाल, विजयनारायण सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, किसान कांग्रेस संयोजक प्रेम सिंह पयाल, पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, शमशुद्दीन अंसारी, पूर्व प्रधान विनोद रावत,कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, महिला कांग्रेस महामंत्री नीलम रावत,अनुज भट्ट, पूर्व प्रधान महेश नेगी, आशुतोष कण्डवाल और उमेश देवरानी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें