ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वाररविंद्र नेगी अध्यक्ष, महावीर सिंह बने महासचिव

रविंद्र नेगी अध्यक्ष, महावीर सिंह बने महासचिव

गणेश मंदिर सेवा मण्डल के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में सनातन धर्म के आधार पर वार्णित 16 संस्कारों में से एक कर्णभेद संस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।...

रविंद्र नेगी अध्यक्ष, महावीर सिंह बने महासचिव
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 01 Feb 2020 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गणेश मंदिर सेवा मण्डल के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में सनातन धर्म के आधार पर वर्णित 16 संस्कारों में से एक कर्णभेद संस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें रविंद्र नेगी को अध्यक्ष व महावीर सिंह बिष्ट को महासचिव चुना गया।पदमपुर सुखरौ स्थित गणेश मंदिर परिसर में पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में सात कन्या एवं दो बालकों का कर्णभेद संस्कार मशीन द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यकारिणी का गठन करते हुए चंद्रमोहन सिंह रावत व मनोहर भंडारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामपाल नेगी व रवि नेगी को उपाध्यक्ष, सरिता रावत को सचिव, भूपेंद्र रावत को कोषाध्यक्ष, शोभा ध्यानी को सह-कोषाध्यक्ष, जीतेंद्र काला को सांस्कृतिक सचिव, रश्मि भट्ट को सांस्कृतिक सह-सचिव, आनन्दी रावत को मंदिर प्रबंधन सचिव, शशि गुसांई, सुनीता नेगी, शर्मिला गुसांई, लक्ष्मी चौहान, शिवानी जखवाल, शकुंतला चौहान व सीता रावत को प्रबंध कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने समर्पित भाव से मंदिर की देखरेख करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें