ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री/सेविका संगठन ब्लॉक दुगड्डा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 18 Nov 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटद्वार। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री/सेविका संगठन ब्लॉक दुगड्डा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री/सहायिका मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर लम्बे समय से मांग कर रही है, लेकिन राज्य सरकार मांगों को अनदेखा कर रही है जिससे उनमें आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ऑन लाइन डाटा भेजने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन दिये गये है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी इस कार्य को कर रही है, लेकिन सरकार उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी करने को तैयार नहीं है। जबकि वह अपने विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों में भी अपना योगदान देती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार से राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, काम के बदले उचित दाम, मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 18 हजार रूपये करने, शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन अवकाश देने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, यात्रा भत्ता देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में बसन्ती रावत, माया देवी, सुचिता, रेखा, संगीता भट्ट, रोशनी, सुनीता देवी, रश्मि, अम्बिका, बबीता, सुशीला, पुष्पा देवी, कविता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें