ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में धड़ल्ले से हो रहा है पॉलीथिन का इस्तेमाल

कोटद्वार में धड़ल्ले से हो रहा है पॉलीथिन का इस्तेमाल

नगर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद इसका प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। व्यापारी धड़ल्ले से पॉलीथिन में सामान बेच रहे हैं, जागरूक ग्राहक भी इसके प्रयोग से कोई गुरेज नहीं करते। दूसरी ओर, नगर निगम के...

कोटद्वार में धड़ल्ले से हो रहा है पॉलीथिन का इस्तेमाल
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 17 Jun 2019 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद इसका प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। व्यापारी धड़ल्ले से पॉलीथिन में सामान बेच रहे हैं, जागरूक ग्राहक भी इसके प्रयोग से कोई गुरेज नहीं करते। दूसरी ओर, नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध और इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम का अभियान महज कागजों में ही सिमट कर रह गया है। बाजार, दुकानदार और खरीददार पॉलीथिन का बेझिझक प्रयोग कर रहे हैं। हालत यह है कि गोखले मार्ग, स्टेशन मार्ग, बदरीनाथ मार्ग, देवी रोड व नजीबाबाद रोड समेत अन्य स्थानों पर ग्राहकों को पॉलीथिन में सामान ले जाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। वहीं, दुकानदार भी नियमित रूप से ग्राहकों को पॉलीथिन में सामान दे रहे हैं। निगम प्रशासन के अभियान चलाने के दौरान एक या दो दिन तक पॉलीथिन का प्रयोग बंद हो जाता है, लेकिन अभियान थमने के बाद फिर दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग शुरू कर देते हैं।यह हुई कार्रवाईपिछले वर्ष मार्च से लेकर अभी तक निगम प्रशासन की ओर से पॉलीथिन व प्लास्टिक के ग्लास आदि के प्रयोग करने पर 275 चालान किए गए। वहीं, 350 किलो ग्राम पॉलीथिन व अन्य सामान जब्त भी किया। लगभग सवा लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पान मसाला आदि खा कर थूकने व कूड़ा फेंकने के करीब 70 मामले पकड़े गए। इन मामलों में करीब 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की गई। लेकिन प्रतिबंधित पॉलीथिन को आम लोगों का समर्थन पूरी तरह नहीं मिल पाया। हालत यह है कि पहले की तरह आम तौर पर इसका प्रयोग जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें