Poetry Gathering in Gawani Village Highlights Pain of the Hills कवियों ने कविता के माध्यम से बताई पहाड़ की पीड़ा, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPoetry Gathering in Gawani Village Highlights Pain of the Hills

कवियों ने कविता के माध्यम से बताई पहाड़ की पीड़ा

ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने पोखड़ा ब्लॉक के गवांणी गांव में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कवियों ने उत्तराखंड की समस्याओं पर रचनाएँ प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रो. एमडी खुशवाहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 26 Dec 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on
कवियों ने कविता के माध्यम से बताई पहाड़ की पीड़ा

ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से पोखड़ा ब्लॉक अंतर्गत गवांणी गांव में फील गुड संस्था प्रांगण में बुधवार देर शाम को आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से पहाड़ की पीड़ा को व्यक्त किया। गोष्ठी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के प्राचार्य प्रो. एमडी खुशवाहा ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी, ग्राम प्रधान रेखा नवानी, फील गुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल और कार्यक्रम संयोजक प्रवेश नवानी ने युवाओं को अपनी भाषा और अपनी माटी से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय बताया। तत्पश्चात गोष्ठी का आरभ करते हुए पूनम रावत ने उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं पर आधारित कविता सुनाई। अनुसूया प्रसाद नवानी ने गढ़वाली गीत उत्तराखंड में कृषि कैलेंडर कब क्या बोया काटा..जाता है सुनाया। मोहन चंद्र पांथरी ने उत्तराखंड की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए काव्य पाठ किया। प्राचार्य प्रो. एमडी खुशवाहा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कविता सुनाकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। प्रधानाचार्य दीप रावत ने भी काव्य पाठ किया। इस दौरान शिशु मंदिर गवांणी के बच्चों ने काव्यपाठ और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में पुष्पा रावत, वीपी डबराल, विजयानंद लिंगवाल, सुनीता नवानी, विनीता जोशी, वीरेंद्र सिंह रावत, प्रवेश गौनियाल, दुर्गा गौनियाल, वीना नवानी, ईशा नेगी, सुरेंद्र प्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टीकाराम पोखरियाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।