पीएनबी ने एमएसएमई लोन एक्सपो लगाया
कोटद्वार। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से आयोजित एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से आयोजित एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी दी गई। गुरुवार को देवी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित लोन एक्सपो का शुभारम्भ नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने किया। उन्होंने पीएनबी के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। पीएनबी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम उद्यमियों को वित्तीय समाधानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करके व्यवसाय विकास और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कहा कि बैंक का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अनुकूलित वित्तीय समाधान, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित वितरण के साथ समर्थन और सशक्त बनाना है। जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को इंडस्ट्रीयल एरिया में रखने का उद्देश्य यह था कि जो भी अपने लिए कुछ न कुछ प्लान कर रहे हैं या जो समझते हैं कि वह अपना काम करके आत्मनिर्भर बनकर नौकरियां देना चाहते हैं वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।इस मौके पर पीएनबी के सर्किल हेड राजकुमार यादव, डिप्टी सर्किल हेड सुमित रावत, पीएलपी हेड वीरेन्द्र कनौजिया, ब्रांच के चीफ मैनेजर महेश नौटियाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।