ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारविश्व मधुमक्खी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

विश्व मधुमक्खी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मधु का संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

विश्व मधुमक्खी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 21 May 2022 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मधु का संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने मानव जीवन में मधुमक्खी के महत्व को बताया l प्रोफेसर डॉ सुनीता नेगी ने कहा कि मधुमक्खियां पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभदायक होती है और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक होती हैं l बायोटेक विभाग की प्राध्यापिका प्रियंका डोभाल ने बताया कि विश्व मधुमक्खी दिवस युनाइटेड नेशन द्वारा 2018 से मनाया जाता हैl

इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राहुल रावत ,गुंजन एवं विवेक पहरी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l पोस्टर प्रतियोगिता में ऐश्वर्या देवरानी ,दिशा सती एवं प्रियांशी चौधरी व क्विज प्रतियोगिता में गुंजन, मानसी एवं राहुल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें