ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपार्किंग शुल्क हटाने की मांग

पार्किंग शुल्क हटाने की मांग

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजकीय बेस अस्पताल में पार्किग शुल्क लगाये जाने का विरोध करते हुए इसे हटाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन...

पार्किंग शुल्क हटाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 04 Aug 2019 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजकीय बेस अस्पताल में पार्किग शुल्क लगाये जाने का विरोध करते हुए इसे हटाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत एक अगस्त से राजकीय बेस अस्पताल में वाहनों को खड़ा करने हेतु पार्किग शुल्क लिया जा रहा है, जो कि गरीब जनता से वसूली के समान है। कहा कि बेस अस्पताल में कोटद्वार भाबर सहित, दुगड्डा, जयहरीखाल, द्वारीखाल के दुर्गम क्षेत्र के लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के लोग उपचार कराने आते है, लेकिन पार्किंग शुल्क लिये जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कुछ समय पहले भी अस्पताल परिसर में पार्किंग शुल्क लिया जाता है, जिसे जनहित को देखते हुए हटा दिया गया था। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द प्रशासन द्वारा शुल्क नहीं हटाया गया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, विजय रावत, देवाशीष रावत, विशाल वर्मा, सूर्यमणि, दीपक बिष्ट, मुद्रित, प्रीतम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें