ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारएनएसयूआई ने बीएचयू में हुए लाठीचार्ज की निंदा की

एनएसयूआई ने बीएचयू में हुए लाठीचार्ज की निंदा की

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन...

एनएसयूआई ने बीएचयू में हुए लाठीचार्ज की निंदा की
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 26 Sep 2017 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने छात्राओं पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुये इसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कायरतापूर्ण हरकत बताया। मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई विजय रावत के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय परिसर से कॉलेज गेट तक केद्र एवं उत्तर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आये। जहां पर उन्होंने पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है। सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ छात्राओं के साथ हो रही हरकतों पर कार्यवाही करने के बजाय छात्राओं की आवाज को दबाने के लिए सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन लाठियों से लैस पुरुष पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा शासित राज्यों में निरंतर बेटियों को अपमानित करने और महिला अत्याचार की घटनायें बढ़ी जा रही हैं। एनएसयूआई कार्यकताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने शीघ्र ही कार्यवाही न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर वसीम, अतुल, हिमाशुं, विकास, प्रदीप, सौरभ ढौडियाल, दीपक नेगी, अमित, हिमाशुं बहुखंडी, सौरभ आदि मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें