ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारएनएसएस शिविर में दी रंगारंग प्रस्तुतियां

एनएसएस शिविर में दी रंगारंग प्रस्तुतियां

जनता इंटर कालेज देवराजखाल का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मयलगांव में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। सात दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा क्षेत्र में स्वछता,...

एनएसएस शिविर में दी रंगारंग प्रस्तुतियां
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 14 Jan 2019 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जनता इंटर कालेज देवराजखाल का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मयलगांव में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। सात दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा क्षेत्र में स्वछता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।समापन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिला सहकारी संघ के संचालक धर्मेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में प्रतिदिन का कुछ समय सामाजिक सेवा में लगाना चाहिये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आशुतोष ढौंडियाल ने ऐसे शिविरों की विद्यार्थी जीवन में उपयोगिता पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं को इस योजना के उद्देश्यों को बताया। इससे पूर्व शिविर में कैंप फायर के बाद लोक गीतों, नाटक एवम क्षेत्र के विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा थड़या, चौंफला नृत्य प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर सनी देवी, अंशु देवी, सीता देवी, नरेंद्र बिष्ट, सुभाष बंदूनी, बलबीर बिष्ट, राजपाल, राजेसिंह रावत, आनंद, महावीर, गणेश, सुधीर, राजेश, बबीता, विधाता ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें