ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारएसजीआआर में शुरू हुई एनएसएस की इकाई

एसजीआआर में शुरू हुई एनएसएस की इकाई

पदमपुर स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 (पचास) छात्र-छात्राओं की इकाई मिलने पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया...

एसजीआआर में शुरू हुई एनएसएस की इकाई
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 15 Nov 2018 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 (पचास) छात्र-छात्राओं की इकाई मिलने पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया ने बताया कि विद्यालय को सत्र 2018-19 से राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कहा कि इससे हम बच्चों में देश सेवा, समाज सेवा एवं नैतिक मूल्यों जैसी अमूल्य भावनाओं को जागृत करने में सफलता प्राप्त करेंगे। किताबी ज्ञान के साथ-साथ उक्त सम्बन्ध में भी बच्चों का ज्ञानवर्धन करवाना विद्यालय की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी होती है। प्रधानाचार्य बिडालिया ने यह भी कहा कि श्री गुरू राम राय शिक्षण संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यों की सराहना करता है। स्कूल को एनएसएस का हिस्सा बनने पर उन्होंने स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए संगठन एवं अधिकारियों का आभार भी जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें