ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारएनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

पीजी कॉलेज कोटद्वार में हरेला सप्ताह के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया...

एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 14 Jul 2020 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजी कॉलेज कोटद्वार में हरेला सप्ताह के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने पौधा रोपकर किया। प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने सभी कैडेट्स को बताया कि हरेला में वृक्षारोपण का महत्व है, लेकिन वृक्षारोपण से अधिक हमें लगाए गए वृक्ष को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी कैडेट्स को लगाएं गए पौधों को नियमित पानी, मिट्टी और खाद देने के निर्देश दिए। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने बताया कि हरेला पर्व सप्ताह के अवसर पर सभी कैडेटस को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने घर के आस-पास ही पेड़ लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसमें सभी कैडेटस द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डा़ महंथ मौर्य, डा़ अभिषेक गोयल, डा़ स्मिता बडोला, डा़ विनोद सिंह भंडारी, डा़ डीएस चौहान, डा़ अंकेश चौहान सहित कैडेट मयंक, प्रवेश, सौरव, ज्योति, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें