ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारआवारा पशुओं के आगे बेबस है नगर निगम

आवारा पशुओं के आगे बेबस है नगर निगम

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने नगर निगम प्रशासन पर आवारा पशुओं के आगे बेबस होने का आरोप लगाया है। अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहर में घूमते ये आवारा पशु...

आवारा पशुओं के आगे बेबस है नगर निगम
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 29 Jul 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने नगर निगम प्रशासन पर आवारा पशुओं के आगे बेबस होने का आरोप लगाया है। अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहर में घूमते ये आवारा पशु यातायात में बाधा पहुंचा रहे हैं। साथ ही आने जाने वालों पर हमलावर भी हो रहे हैं। इतना ही नहीं ये पशु झुंड में किसानों के खेत में पहुंचकर उनकी खड़ी फसल को भी हानि पहुंचा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इनके अलावा सड़को पर घूमते आवारा कुत्तों के कारण भी शहर वासी परेशान हैं। चेतावनी दी कि इस सब पर कार्रवाई नहीं की गई तो परिषद 13 अगस्त को तहसील में धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक में जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, महानंद ध्यानी, दिवाकर लखेड़ा, चंद्र सिंह राणा और विक्रम सिंह सहित परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें