वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग
नगर निगम के वार्ड नं. 29 के पार्षद अमित नेगी ने तेंदुए और बंदरों की समस्या को लेकर वन विभाग को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए रात में घूम रहे हैं और मवेशियों का शिकार कर रहे हैं। साथ...

नगर निगम के वार्ड नं. 29 घमंडपुर के पार्षद अमित नेगी ने वन विभाग से क्षेत्र में तेंदुए के भय को देखते हुए वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने सहित बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए बंदरों को पकड़ने की मांग की है। इस संबध में उन्होंने बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी व रेंजर को ज्ञापन सौंपा। प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि घमंडपुर सहित अन्य वार्डों में रात को तेंदुए की चहलकदमी नजर आ रही है, कुछ वार्डों में वह मवेशियों का शिकार भी कर चुका है। इसलिए तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।
वहीं रेंजर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। इसलिए बंदरों को पिंजड़ा लगाकर पकड़ा जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




