ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारविधायक पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप

विधायक पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार विधायक पर कोरोना काल के दौरान जनता के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि...

विधायक पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 23 Jun 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार विधायक पर कोरोना काल के दौरान जनता के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण कई लोग बेमौत मारे गए।

बुधवार को लोनिवि के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार विधायक ने कोरोना के पीक समय पर जनता को रोता-बिलखता छोड़कर बयानबाजी और कोरी घोषणाओं पर अपना ध्यान रखा, जिससे नगरवासियों को कोरोना काल के दौरान काफी कष्ट उठाने पड़े। उन्होंने कहा कि बेस हॉस्पिटल में चार साल में ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं स्थापित किया गया। इसके अलावा आईसीयू, वेंटीलेटर, डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें