ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपर्यटन मंत्री आज बीरोंखाल में

पर्यटन मंत्री आज बीरोंखाल में

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को बीरोंखाल ब्लाक में आयोजित जनता मिलन एवं बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जॉब मेला भी आयोजित किया...

पर्यटन मंत्री आज बीरोंखाल में
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 01 Apr 2018 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को बीरोंखाल ब्लाक में आयोजित जनता मिलन एवं बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जॉब मेला भी आयोजित किया जाएगा। बहुद्देशीय शिविर में पशुपालन, कृषि, फल संरक्षण, खादी एवं ग्रामोद्योग, बाल विकास एवं स्वजल विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। जिसमें ब्लड टैस्ट एवं रूटीन हेल्थ चेकअप के अलावा दिव्यांगजनों को विकलांग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना, कार्यकारी बोर्ड के लाभार्थियों का पंजीकरण अतिरिक्त स्टाल लगाकर आयोजित किया जाएगा। सीडीओ रवनीत चीमा ने जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविर में अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें