ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वाररुद्र्रप्रयाग में अब तक 1286 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन

रुद्र्रप्रयाग में अब तक 1286 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन

रुद्रप्रयाग। कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान में जनपद में 31 जनवरी तक कुल 1733 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिनमें...

रुद्र्रप्रयाग में अब तक 1286 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 31 Jan 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान में जनपद में 31 जनवरी तक कुल 1733 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिनमें 1286 को अभी तक वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया है। जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. गोपाल सजवाण ने बताया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन के लिए जखोली, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और रुद्रप्रयाग में ब्लॉकवार 18 सेशन सत्र आयोजित किए गए। जखोली में कुल 364 लोगों को वैक्सीनेशन टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिनमें 272 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह ऊखीमठ में 403 व्यक्तियों में 323, अगस्त्यमुनि में 494 में 365 व रुद्रप्रयाग में 472 में 326 व्यक्तियों को अभी तक वैक्सीनेशन टीके से लाभान्वित किया जा चुका है। इन सभी ब्लॉक में 18 सेशन सत्र के दौरान कुल निर्धारित लक्ष्य का करीब 74 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें