Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारLeopard Kills 6-Year-Old Boy in Rikhnikhal Locals Demand Declaration as Man-Eater

चक्काजाम और बंद की चेतावनी दी

कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लाक के कोटा गांव में गुलदार द्वारा 6 वर्षीय बालक को आंगन से उठाकर हत्या की घटना पर क्षेत्रवासियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों में

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 24 Aug 2024 10:56 AM
share Share

रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में गुलदार द्वारा 6 वर्षीय बालक को आंगन से उठाकर हत्या की घटना पर शनिवार को क्षेत्रवासियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने गुलदार को आदमखोर को तीन दिन के अंदर नरभक्षी घोषित करने की मांग की है और ऐसा न होने पर क्षेत्र में 27 अगस्त को चक्काजाम और बंद की चेतावनी दी है। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को रिखणीखाल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में तहसील का घेराव करते हुए तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 अगस्त को ग्राम कोटा में 6 वर्षीय बालक के घर के आंगन से उठाने के बाद भी क्षेत्र में गुलदार की धमक बनी हुई है। गुलदार अभी भी क्षेत्र के गांवों में घूमता दिखाई दे रहा है। कहा कि पिछले 1 साल में गुलदार द्वारा मानव पर हमले की क्षेत्र में यह छठी घटना है, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। ज्ञापन में क्षेत्र वासियों ने तीन दिनों के अंदर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने, पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और सभी मोटर मार्गों और पैदल रास्तों में झाड़ी कटान हेतु बजट जारी करने की मांग की है। ऐसा न होने पर 27 अगस्त को समस्त रिखणीखाल क्षेत्र में चक्का जाम और बंद की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रमोद सिंह, मनोज सिंह रावत, सुनील ध्यानी, धनबीर सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, मनेंद्र सिंह और देवेन्द्र सिंह सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें