Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारKotdwar Theft Main Accused Mogli Sisodia Arrested with Stolen Money
पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा टप्पेबाजी गैंग का सरगना
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग के सरगना व पच्चीस हजार रू. के इनामी टप्पेबाज मोगली सिसौदिया को दिल्ली से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वह टप
Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 3 Sep 2024 10:56 AM
पुलिस के अनुसार एक सितंबर 2022 को लोकमणी डोबरियाल, निवासी कोटद्वार गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करते समय अज्ञात ने थैला काटकर उसमें से ₹1.46 लाख रुपये निकाल लिए। मुकदमे के दौरान मोगली सिसौदिया उसके एक नाबालिग साथी का नाम सामने आया था। पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर उसके कब्जे से साठ हजार रुपये बरामद किए थे। मुख्य आरोपी मोगली लगातार ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।