ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारनगर निगम की मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट जरूरी: मेयर

नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट जरूरी: मेयर

जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने, कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए बजट दिये जाने, नगर निगम में अधिकारियों एवं...

नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट जरूरी: मेयर
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 06 Dec 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने, कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए बजट दिये जाने, नगर निगम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्त सहित बारह सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर हेमलता नेगी का क्रमिक अनशन जारी रहा। शुक्रवार को नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम बन जाने के बाद प्रदेश सरकार को मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए बजट दिया जाना जरूरी है, अन्यथा प्रदेश सरकार के द्वारा नगर निगम बनाये जाने का औचित्य समाप्त हो जायेगा। कहा कि कोटद्वार की जनता पर प्रदेश सरकार के द्वारा नगर निगम को जबरदस्ती थोपा गया है। जिसका समग्र विकास करने की जिम्मेदार प्रदेश सरकार एवं सरकार में बैठे हुए मंत्रियों की है। कहा कि कोटद्वार नगर निगम के समग्र विकास के लिए सब लोगों को आगे आना होगा, तथा जिला प्राधिकरण को समाप्त करना होगा। इस मौके पर पार्षद गीता नेगी ने कहा कि वर्तमान में आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती तादात लोगों के सिरदर्द बनती जा रही है, आवारा पशुओं के रहने,चारा पत्ती सहित रखरखाव के लिए भारी भरकम बजट की आवश्यकता है, जो कि राज्य सरकार के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। वहीं पार्षद सूरज कान्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार को भेदभाव की नीति को छोड़ना होगा। कहा कि विकास प्राधिकरण कोटद्वारवासियों के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है। जिसे तत्काल समाप्त किया जाना जरूरी है। पार्षद विवेक शाह ने कहा कि राजनीति से उपर उठकर नगर निगम के विकास के लिए सबको एक साथ आने की जरूरत है। धरना प्रदर्शन करने वालों में रूपन नेगी, पार्षद सुखपाल शाह, कविता मित्तल, अमित नेगी, गिंदी दास, विपिन डोबरियाल, प्रवेन्द्र सिंह रावत, नईम अहमद, कृष्ण पाल सिंह, विजय रावत, मदन सिंह रावत, रोहणी देवी, सोनिया नेगी, अनिल रावत, जयवीर सिंह रावत, मंजूर अहमद, मेहर सिंह, दिनेश रावत, हर्षिता, भारत भूषण सिंह रावत, राकेश भूषण, जगत सिंह रावत, सुखपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश बिष्ट, नईम अहमद, हेमचंद्र पंवार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें