ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारजल्द विकसित होगा सांसद का गोद लिया गांव

जल्द विकसित होगा सांसद का गोद लिया गांव

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिए बौर गांव के ग्रामीणें की एक बैठक में गांव के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव दिए गये। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को सड़क से जोड़ा जान बेहद जरूरी है और सड़क...

जल्द विकसित होगा सांसद का गोद लिया गांव
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 18 Nov 2019 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिए बौर गांव के ग्रामीणें की एक बैठक में गांव के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव दिए गये। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को सड़क से जोड़ा जाना बेहद जरूरी है और सड़क बनते ही कई लोग अपने गांव वापस आ जायेंगे।सोमवार को कोटद्वार में आयोजित बैठक में कहा गया कि जनसहभागिता से गांव का विकास किया जायेगा और होमस्टे को लेकर एक बड़ी बैठक जल्द बोरगांव में आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के जाने-माने होमस्टे से जुड़े उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने सिद्धबली बाबा से सांसद अनिल बलूनी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने गांव को विकसित करने व बसाने के लिए सांसद के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।बैठक में राज्यसभा सांसद की ओर से भाजपा युवा मोर्चा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी विपिन कैंथोला, भाजपा के नगर महामंत्री धर्मवीर गुंसाई, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, विपिन कोटनाला, राजीव नेगी, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह, मनोज कोटनाला, बबली कोटनाला, आशीष जदली आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें