ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसमस्याओं के निस्तारण के लिए बनेगा प्रस्ताव

समस्याओं के निस्तारण के लिए बनेगा प्रस्ताव

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर नौ की समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर महापौर को सौंपा जायेगा। पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए वार्ड के लोगों से सुझाव...

समस्याओं के निस्तारण के लिए बनेगा प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 14 Jan 2019 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर नौ की समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर महापौर को सौंपा जायेगा। पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए वार्ड के लोगों से सुझाव मांगे गये हैं।यहां आयोजित एक बैठक में पार्षद प्रवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र के बेहतर विकास की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। वार्ड में फैली अवस्थाओं को दूर करने के लिए वह माह में एक दिन वार्डवासियों के साथ बैठक करेंगे। कहा कि नेशनल हाईवे नजीबाबाद रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और पनियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार बनने की मांग को लेकर वह जल्द ही महापौर से वार्ता की जायेगी। इसके अलावा वार्ड में रहने वाली विधवा, वृद्धा व विकलांगों को शासन से पेंशन दिलवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर महावीर सिंह रावत, गजेंद्र तिवारी, यशवंत नेगी, ऊषा डोगरा, जेपी खंडूड़ी, विवेक माहेश्वरी, सतीश चंद्र तिवारी, पुष्कर रावत, लक्ष्मी रावत, आरबी धस्माना, मनोज डबराल, मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें