ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारहादसे में मृत महिलाओं का किया अंतिम संस्कार

हादसे में मृत महिलाओं का किया अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा-भवाली नेशनल हाईवे पर लोहाली के पास सोमवार को जागेश्वर धाम से लौट रही गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस पर बोल्डर गिरने से मृत हुई पांच महिलाओं का शव मंगलवार सुबह कोटद्वार लाया गया। जहां चार...

हादसे में मृत महिलाओं का किया अंतिम संस्कार
Center,DehradunTue, 23 May 2017 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा-भवाली नेशनल हाईवे पर लोहाली के पास सोमवार को जागेश्वर धाम से लौट रही गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस पर बोल्डर गिरने से मृत हुई पांच महिलाओं का शव मंगलवार सुबह कोटद्वार लाया गया। जहां चार शवों का खोह नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में गमगीन माहोल में अंतिम संस्कार किया गया। शवों के कोटद्वार पहुंचने की खबर लगते ही शहरवासियों ने प्रभावित परिवारों के घरों की ओर रुख कर लिया। इस मौके पर सांत्वना देने पहुंचे काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मृतकाओं के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र से खड़ेती कीर्तन मंडली से जुड़े 25 लोग 20 जुलाई की रात को जीएमओयू की बस में सवार होकर नैनीताल और जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को कोटद्वार वापसी के दौरान गरमपानी के पास बस के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर गिर गया, जिसमें पांच महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गये थे। इसकी जानकारी मिलते के बाद से ही पूरे कोटद्वार क्षेत्र में मातम पसर गया था और हर कोई इसी घटना की चर्चा कर रहा था। दुर्घटना का शिकार हुई चार महिलाओं का घर अगल-बगल हैं जबकि एक मृतका का घर थोड़ी दूरी पर है। सुबह जैसे ही शव कोटद्वार पहुंचे तो सभी लोगों की आंखे भर आई। इसके बाद मुक्तिधाम में चार शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, पदमपुर के प्रधान चंद्रप्रकाश नैथानी, पीआरओ विनोद रावत समेत कई लोग शामिल हुए। जबकि प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश तिवारी और नायब तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटी ने दी मां को मुखाग्नि बस हादसे का शिकार हुई 52 वर्षीय सुमित्रा देवी की बेटी नीलम बिष्ट ने मां की चिता पर आग लगाई। इस दौरान वहां मौजूद लोग फूट-फूट कर रोने लगे। लोगों ने बताया कि नीलम की एक बड़ी विवाहित बहन है और भाई न होने के कारण नीलम ने ही सभी औपचारिकताएं निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें