ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारनौनिहालों को व्यसनों से बचाने के लिए आगे आये क्षत्रिय समाज- कैन्त्यूरा

नौनिहालों को व्यसनों से बचाने के लिए आगे आये क्षत्रिय समाज- कैन्त्यूरा

उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था का छठवां महा सम्मेलन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समाज हित के लिए बेहतर कार्य करने के संकल्प के साथ सम्पन्न...

नौनिहालों को व्यसनों से बचाने के लिए आगे आये क्षत्रिय समाज- कैन्त्यूरा
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 10 Jun 2018 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था का छठवां महासम्मेलन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समाज हित के लिए बेहतर कार्य करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैन्त्यूरा ने कहा कि क्षत्रीय उत्थान संस्था का जन्म ही समाज की रक्षा के लिए हुआ है। उन्होंने वर्तमान में समाज में फैल रही कुरीतियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि घर-घर में शादी-ब्याह तथा तीज-त्योहारों में शराब के प्रचलन से नौजवान पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। कहा कि नौनिहालों को अच्छे संस्कार देकर बुरी संगत से बचाया जा सकता है। अन्य वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के गरीब परिवारों की मदद करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किये जाने की मांग उठाई। संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी ने सम्मेलन में आये आगन्तुकों का आभार जताते हुए कोटद्वार में क्षत्रिय समाज के लिए भवन बनाने तथा पांच सौ महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिये जाने की बात कही। इससे पूर्व संस्था द्वारा अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व डीआईजी बलराम सिंह नेगी, एडवाकेट जगमोहन सिंह नेगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र सिंह चौहान, सुनीता बिष्ट, रंजना रावत, माया रावत, उम्मेद सिंह चौहान, दिलबर सिंह बिष्ट, प्रदीप नेगी, मनमोहन सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें